Kareena Kapoor का Saif Ali Khan Taimur के साथ New Year Celebration WATCH VIDEO | Boldsky

2021-01-01 38

Bollywood actress Kareena Kapoor Khan has shared a post on Instagram in the joy of coming new year. In this post, she has told how she is celebrating the last day of her husband Saif Ali Khan and son Taimur Sal. Today, on the last day of the year, Kareena is spending time at home with the two most important people of her life.Kareena, while spending time with Saif and Taimur in her house, shared the photos on Instagram. With this, he wrote, "We are ending the year with Cuddling. I am trying to force both the boys to take a perfect picture. The year 2020 would not have been possible without these two loves of my life. Now we are moving forward to start the new year. You all stay safe, friends. Love and hope to all of you from us. We all love you guys. happy New Year."

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने नए साल के आने की खुशी में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में उन्होंने बताया है कि वह कैसे अपने पति सैफ अली खान और बेटे तैमूर साल का आखिरी दिन सेलिब्रेट कर रही हैं. आज साल के आखिरी दिन करीना अपनी जिंदगी के सबसे महत्वपूर्ण दो लोगों संग घर में समय बिता रही हैं. करीना ने अपने घर में सैफ और तैमूर संग समय बिताते हुए फोटोज को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने लिखा, “साल का अंत हम कडलिंग से कर रहे हैं. मैं दोनों बॉयज को फोर्स कर एक परफेक्ट पिक्चर लेने की कोशिश कर रही हूं. साल 2020 मेरी जिंदगी के इन दो प्यारों के बिना मुमकिन नहीं हो पाता. अब नए साल की शुरुआत के लिए हम आगे बढ़ रहे हैं. आप सभी सुरक्षित रहिए, दोस्तों. हमारी ओर से आप सभी को प्यार और उम्मीद. हम सभी आप लोगों से प्यार करते हैं. हैप्पी न्यू ईयर.”

#KareenaKapoorSaifAliKhanTaimurNewYearCelebration